Small Buisness Ideas In Hindi-अपने घर से शुरू कीजिए School Uniform का Business ।
Small Buisness Ideas In Hindi[/caption]आज कल स्कूल के बढ़ते इस चलन से Business के मौके और बिज़नस से अच्छी आमदनी कमाने के लिए एक अच्छा Awsar है। इतनी population और School खुलने के बाद अगर बिज़नस कर दिया जाये तो हम आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप चाहे तो अपना बिज़नस को बढाने के लिए online Website बनाकर खूब पैसा कमा सकते है।वैसे भी इस बदलते दौर में online बिज़नस को खूब कामयाबी मिली है। तो आप पीछे न रहे हर एक चीज को अपनाइये जो आप नही जानते ।
इस Business को कौन कौन कर सकते है :- Small Buisness Ideas In Hindi
इस काम को करने के लिए कोई Degree और Diploma की जरुरत नही है। हर काम के लिए हुनर की जरुरत होती है.School Uniform का Business लिए आपको किसी Tailoring Institute से सिलाई का Training लेना पड़ता या फिर किसी दर्जी से सिख सकते है।
Kaise School Uniform Business Ki Shuruwat kare:-
School Uniform के बिज़नस को अपनाने के लिए आपको अपने शहर की किसी यूनिफार्म मेकिंग फार्म से Contact करना होगा।इससे आपको फर्म दुवारा office या School की ड्रेस तैयार करने का काम मिल जायेगा,काम मिलने के साथ ही आपको Order दिए गए school की Uniform का सैम्पल दिखा दिया जायेगा।और साथ में कच्चा माल भी दिया जायेगा। और आपको एक समय सीमा के अंतराल आपको माल तैयार करके फर्म भेज देना होगा. एक बार फर्म को आपका काम पसंद आने लगा तो आपको कई बड़े Order देता रहेगा।
इस काम का पूरा Knowledge और Experience लेने के बाद आप खुद का काम शुरू कर कंपनियों और स्कूलों से Order ले सकते है।
इस काम का पूरा Knowledge और Experience लेने के बाद आप खुद का काम शुरू कर कंपनियों और स्कूलों से Order ले सकते है।
School Uniform Business kaha Karna Hoga:-
Uniform business के लिए आपके पास सिलाई की माशिन होनी चाहिए,इसके लिए आपको कारीगर की भी जरूरत होगी।साथ ही एक साफ़ सुथरा जगह का भी इंतेज़ाम करना होगा। इसके अलावे यूनिफार्म के लिए Button, Ribbon, Dhaga, चटकनी एवम इंटरलॉक की मशीन आदि की जरुरत होती है,अगर आप कम लागत में बिज़नस करना चाहते है तो घर से ही इस काम की शुरुवात कर सकते है।
No comments