Aloevera की खेती से कमाई कैसे करे.| एलोवेरा की खेती ,पोधो की खरीद, बिक्री की पुरी जानकारी हिंदी में
Aloevera की खेती से कमाई कैसे करे.|
एलोवेरा की खेती ,पोधो की खरीद,
बिक्री की पुरी जानकारी हिंदी में
कई लोग ऐसे business ideas ढूढते रहते है , जो कम लागत और कम मेहनत में अच्छा फायदा दे सकता है. ऐसे ही कई Small Business Ideas हम अपने blog पर शेयर करते है,ताकि आप अपने लाइफ में वो चीजे पा सके जो आपने सोचा है.
Aloevera जिसे ग्वारपाटा के नाम से भी जाना जाता है. इसका उपयोग प्राचिन समय से ही किया जा रहा है, एलोवेरा मे अनेको बीमारीयो को ठीक करने का गुण पाया जाता है. इसलिए इसकी मांग दिनो दिन बढती जा रही है.Aloevera Business Idea से खूब profit कमाया जा सकता है.आज India में राजस्थान के लोग भी इसका Business कर खूब Profit कमा रहे है।
एलोवेरा की खेती अनउपजाऊ भुमि मे भी उगाया जा सकता है. लेकिन बलुई दोमट मिट्टी मे इसका अधिक उत्पादन होता है,बस थोडा ध्यान देना की पोधे के सामने पानी जमा ना हो. और जहाँ अधिक पाला पडता हो वहाँ नही लगाना चहिए.
पोधे की रोपाई
पोधे की रोपाई आप किसी भी समय कर सकते है.लेकिन बेहतर होगा कि जुन-जुलाई मे करे. पोधे की लम्बाई 10-15 सेमी होना चाहिए. भुमि कि एक – दो जुताई के बाद खेत को समतल बनाने के बाद क्यारीयो मे 50&50 सेमी की दुरी पर पोधो को रोप दे.(लाइन से लाइन की दुरी 50 और पोधे से पोधे की दुरी 50 रखने पर 1 हेक्टयर मे 10,000 पोधो की जरुरत पड जाती है.
खाद एवम उर्वरक
एलोवेरा की खेती के लिए खेत की तेयारी ठीक से करने के लिए 10-15 टन के बीच प्रति हेक्टेयर गोबर डाले.120 kg युरिया+150 किलो फास्फोरस और ३३ किलो पोटाश बिखेर दे.
सिन्चाई
सिंचाई के लिये ड्रिप एव्म स्प्रिंकलर प्रणाली ठिक रहता है.साल भार मे ३-4 बार सिंचाई की जरुरत होती है. और बेहतर होगा की गर्मी के दीनो मे 20-25 दिनो के अंतराल मे सिंचाई करे.
रोग एवम कीट नियन्त्रण
समय समय पर खेत से खरपतवार निकलते रहे , बरसात के मौसम में खेत में कही भी पानी जमा नही होने दे. एलोवेरा में तो बीमारी का प्रकोप कम ही होता है लेकिन कभी कभी पत्ते और तनो में सडन और काले धब्बे दिखाई दे तो इसके लिए मेंकोजेब,रिडोमिल,डाइथेन एम-45 का प्रयोग 2ग्राम/लि पानी मे डालकर छिड्काव करे.फसल की कटाई एवम उपज
एक साल बाद यह काट्ने के योग्य हो जाती है. पोधे के निचे के 3-4 पत्तियो को ही काटे. कभी भी नाजुक पत्ति को नही काटे.फिर 1 महीना के बाद पुराने पत्तियो को काटे. एक बार लगाए गये पोधे से 3-4 साल तक पत्तिया मिलती रहती है.प्रति हेक्टेयर से 50-60 ट्न पत्तिया मिलती है. वही दुसरे और तिसरे साल 10-15% बढ जाती है.और एक पोधे से हमे 400 ग्राम गुदा निकलता है.
मार्केट मे इसकी कीमत 5-8 रुपया प्रती किलो है.
Alov vera Business Idea In India
अगर हम 1 हेक्टर में 6 टन एलोवेरा पत्ता निकालते है तो उस हिसाब से 1 साल का Income कितना होगा.
6 टन यानी 60,000 kg* 7 = 4,200.00/ year
total Cost = 50k
Net profit = 3,70000/year
सालाना आप एलोवेरा का बिज़नेस करके 3-4 लाख आसानी से कमा सकते है। बस देर है आपकी शुरुवात की।
एलोवेरा के पोधे एवं बीज कहाँ से खरीदे
Alov vera का पोधे आप अपने नजदीकी (कृषि विज्ञान केंद्र) से खरीद सकते है. और अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो ये कुछ वेबसाइट है जहाँ जाकर आप खरीद सकते है.
· (indiamart ki website se kharid sakte hai.) http://dir.indiamart.com/impcat/aloe-vera-plant.html
· (www.Alibaba.com ki site par alov vera search karke unka bij karid sakte hai.)
एलोवेरा के पोधे एवम पत्ते कहाँ बेचे
Aloe vera sell करने के लिए आप नजदीकी मार्केट या हेल्थ कंपनी पतंजलि , डाबर ,बेधनाथ से contact कर सकते है.
1. Patanjali -097606916002. Dabar –3. बेधनाथ4. Forever living5. Pukhraj6. Rajputana Agrico7. Aloe farm
Inn State me apne aloe vera ki bij kharidne aur bechne ke liye contact kar sakte hai.
Bhopal- 8046072331
Indore-8043256275
Gandhinagar-8587037499
Jabalpur-8046027590
Jaipur-8586930536
Aabamdaad- 9427710925
Lakhnaw- 8046074895
Conclusion : -
इस पोस्ट में हमने जाना की एलोवेरा की खेती से कमाई कैसे करे,
एलोवेरा की खेती प्रशिक्षण कहाँ से ले, एलोवेरा खरीदने वाली कंपनी कौन सी है, एलोवेरा कैसे बिकता है , एलोवेरा को कहाँ बेच सकते है ,
एलोवेरा का पौधा कहाँ मिलेगा,
अगले पोस्ट में कई ऐसे लोगो से आपको परिचित करूँगा जिन्होंने एलोवेरा का खेती करके खूब कमाई किये है.so आप हमारी blog www.businessideashindi.info check करते रहे.
ये भी पढ़े : Read More & Know More
@ . poultry Farm Business स्टार्ट कैसे करे. मुर्गी पालन की पूरी जानकारी hindi में.
No comments